Hindi Sahitya Sabha

Dr. Ravi Sharma Faculty Advisor Hindi
Sandeep Anand President B.Com.(H)
Rachna Jangra Secretary B.Com.(H)

Events and Activities

स्पंदन २०१६

 

हिंदी साहित्य सभा में इस वर्ष हिंदी से जुड़े कई कार्यक्रम हुए जैसे कवि हूँ मैं  वाद विवाद , कलम से , गागर में सागर , कहानी बुनो ,अंताक्षरी , ख़ज़ाने की खोज |

जिसमें कई प्रतिभागियों ने बढ़ चrढ़ कर हिस्सा लिया और हर प्रतियोगिता में प्रथम ३ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इनामी राशि दिया गया |

इस वर्ष हिंदी साहित्य सभा के उद्घाटन समारोह में श्री जयकांत मिश्रा जी ने शिरकत किया तथा छात्रों का मार्ग दर्शन किया |

स्पंदन २०१६ का उद्घाटन माननीय उपमुख्य मंत्री , श्री मनीष सिसोदिया जी ने किया

और स्पंदन में पहली बार हास्य सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमें मशहूर कलाकार सिद्धार्थ सागर और राहुल सिंह ने हमारे वार्षिक उत्सव में चार चाँद लगाये |

कवि सम्मलेन में विनय विनम्र जी ने लोगों को गुदगुदाया और नॉएडा फिल्म सिटी के मालिक संदीप मारवाह जी ने अपनी बाते रखी और बच्चों  से बात-चीत की एवं पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार दिए  |